Splendor की मुश्किलें बढ़ा रही Bajaj की शानदार बाइक, 70kmpl माइलेज के साथ सुपरहिट फीचर्स। मार्केट में आज कल ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और बजाज मोटर्स अपने शानदार माइलेज के लिए जानी जाने वाली कंपनी है और बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj Platina है जिसे कंपनी ने नए फीचर्स में अपडेट कर नई Bajaj Platina 110 ABS को मार्केट में उतारा है आईये जाने इस बाइक के फीचर्स के बारे मे।
Bajaj Platina 110 ABS बाइक लाजवाब फीचर्स
Bajaj Platina 110 ABS बाइक मे डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल किये गए है। Bajaj प्लेटिना 110 एबीएस में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें सिंगल-चैनल एबीएस भी है।
Bajaj Platina 110 ABS बाइक दमदार इंजन & माइलेज
इस बाइक के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Platina 110 ABS बाइक में आपको डीटीएस-आई नेचुरल एयर कूल्ड वाला 115.45 सीसी का पॉवर फुल इंजन मिलता है जो की 9.81 Nm @ 5000 rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई Bajaj Platina 110 ABS के शानदार माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 70kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
Bajaj Platina 110 ABS बाइक कीमत
Bajaj Platina 110 ABS बाइक की कीमत 79,821 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारतीय बाजार में Bajaj Platina 110 ABS बाइक का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर और हीरो एचएफ डीलक्स जैसे बाइक से होता है।