Royal Enfield की लंका लगा देंगी Kawasaki की धाकड़ बाइक, डैशिंग लुक में दमदार इंजन के साथ खचाखच फीचर्स . टू-व्हीलर बनाने वाली जापान की पॉपुलर कंपनी Kawasaki ने भारतीय बाजार में सबसे सस्ती मोटरसाइकल कावासाकी W175 लॉन्च की है। Kawasaki W175 धाकड़ बाइक में शानदार फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन इंजन देखने को मिलने वाला है। चलिए Kawasaki W175 बाइक के बारे में जानते है।
Kawasaki W175 बाइक डैशिंग लुक
आपकी जानकारी के लिए बतादे Kawasaki W175 बाइक में आपको प्रीमियम कम्यूटर कैटिगरी में एबोनी और स्पेशल एडिशन रेड जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। Kawasaki W175 bike में एक रेट्रोल डिजाइन मिलता है, और इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक में देखने को मिल सकता है।
Kawasaki W175 बाइक अपडेटेड फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Kawasaki W175 बाइक में एनालॉग ओडोमीटर और ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर, राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Kawasaki W175 बाइक पॉवरफुल इंजन
इस बाइक के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको जाये तो Kawasaki W175 धांसू बाइक में 177 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 13 पीएस की पावर और 13.2 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस रेट्रो स्टाइल वाली Kawasaki W175 बाइक के इस इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।