Creta का बंटाधार कर देगी Nissan की मॉडर्न SUV, झमाझम फीचर्स के साथ फर्राटेदार इंजन, देखे कीमत। आजकल कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी कारों को बेहतरीन लुक और डिजाइन दे रही हैं. इसी कड़ी में जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Nissan अपने ग्राहकों के लिए एक नए सेगमेंट और आधुनिक डिजाइन वाली कार Nissan X-Trail को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. तो चलिए जानते हैं इस कार की खासियत क्या है?
प्रीमियम फीचर्स से भरपूर है Nissan X-Trail SUV
अगर बात करें फीचर्स की तो Nissan X-Trail में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. साथ ही निसान ब्रांडेड फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, LED लैंप आदि शामिल होंगे.
दमदार इंजन वाली है Nissan X-Trail SUV
अगर बात करें इंजन परफॉर्मेंस की तो Nissan X-Trail SUV में आपको दमदार इंजन देखने को मिलेगा. बता दें कि Nissan X-Trail में 1.5L का टर्बोचार्ज्ड पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. ये इंजन 204 PS की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा.
नई Nissan X-Trail SUV की संभावित कीमत
अगर आपको कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, Nissan X-Trail को कंपनी करीब 35 लाख रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से Nissan X-Trail SUV की पुष्टि नहीं की है.