छपरा। ग्रीष्मकालीन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ में यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों में 25 अप्रैल, 2024 को सायं सीट की उपलब्धता है।
– छपरा से 30 अप्रैल,2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-08796 छपरा –दुर्ग ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 280 बर्थ / सीट उपलब्ध है।
– बनारस से 07 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 789 बर्थ/ सीट उपलब्ध है।
– बलिया से 02 मई,2024 को प्रथान करने वाली गाड़ी सं-04055 बलिया- आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 172 एवं 09 मई,2024 को प्रथना करने वाली गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 597 बर्थ/ सीट उपलब्ध है।
– मऊ से 02 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 81, वातानुकूलित इकोनामी तृतीय श्रेणी में 355, शयनयान श्रेणी में 105 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 173 सीट उपलब्ध है।
– मऊ से 09 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 81, वातानुकूलित इकोनामी तृतीय श्रेणी में 405, शयनयान श्रेणी में 376 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 189 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 08 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 43, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 219 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 27 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 03 एवं 10 मई,2024 को प्रस्थान करने वाली 07652 छपरा-जालना ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी में 03 मई,2024 को सामान्य द्वितीय श्रेणी 202 एवं 10 मई,2024 को सामान्य द्वितीय श्रेणी में 254 सीट उपलब्ध है।