70kmpl माइलेज और टनाटन फीचर्स के साथ Bajaj Platina धाकड़ बाइक, कीमत भी बस इतनी सी। Bajaj मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक के लिए जानी जाती है जिसके गाड़ियों पर ग्राहक आँख बंद कर भरोसा करते है और Bajaj मोटर्स भी अपने ग्राहकों की उम्मीद पर खरी उतरने के लिए पीछे नहीं हटती है, इसी होड़ में Bajaj मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए अपनी एक लोकप्रिय बाइक को अपडेट कर मार्केट में पेश कर दिया है जिसका नाम Bajaj Platina 110, आईये जाने इस बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में।
Bajaj Platina 110 बाइक अपडेटेड फीचर्स
फीचर्स के बारे आपको बताया जाये तो Bajaj Platina 110 बाइक में लॉन्ग क्विल्टेड सीट, चौड़ा पिलियन फुटरेस्ट, ट्यूबलैस टायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी डीआरएल्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल चैनल एबीएस जैसे अपडेटेड फीचर्स दिए गए है।
Bajaj Platina 110 बाइक दमदार इंजन & माइलेज
इस बाइक के इंजन के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Platina 110 के पॉवरफुल इंजन की बात करे तो आपको इस बाइक में 115.45 सीसी एयर कूल्ड डीटीएस-आई इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 8.6 ps और 9.81 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Bajaj Platina 110 के शानदार माइलेज की बात करे तो ये बाइक अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 70 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
Bajaj Platina 110 बाइक कीमत
Bajaj Platina 110 बाइक की कीमत 70,400 रुपये से शुरू होती है जो 74,061 रुपये (एक्स-शोरूम) तक देखने को मिल जाती है और वही भारतीय बाजार में Bajaj Platina 110 बाइक का मुकाबला TVS Sport और हीरो स्प्लेंडर प्लस से देखने को मिल जाता है।