65kmpl माइलेज के साथ TVS की इस दमदार बाइक ने चटाई सबको धूल, सस्ते कीमत में फीचर्स भी दनादन .आज के समय हर किसी कंपनी की बाइक की काफी डिमांड हो रही है। टीवीएस बाइक आज मार्केट में इसलिए ज्यादा पसंद किया जाता है की यह कम पैट्रोल में भी ज्यादा माइलेज देने के लिए जाना जाता है। जिससे TVS Bike को भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। TVS Star City Plus बाइक अच्छी दिखने के साथ साथ बेहतरीन माइलेज भी देती है। चलिए जानते है इस बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में।
TVS Star City Plus बाइक दनादन फीचर्स
TVS Star City Plus बाइक के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो TVS Star City Plus बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, 17 इंच के पहियों, ट्यूबलेस टायर, आरामदायक सीट, USB मोबाइल चार्जर, बढ़िया माइलेज डिस्ब्रेक आदि जैसे कई सारे दनादन फीचर्स देखने को मिल जाते है।
TVS Star City Plus बाइक पॉवरफुल इंजन & माइलेज
इस बाइक के इंजन के बारे में आपको बताया जाये तो TVS Star City Plus बाइक में आपको 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है इस बाइक का यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस बाइक में 1 लीटर पेट्रोल डालने के बाद इस बाइक को 60 से 65 km तक माइलेज देखने को मिल सकता है।
TVS Star City Plus बाइक कीमत
इस बाइक के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो TVS Star City Plus बाइक की शुरुआती कीमत शोरूम में 78,770 से 81,920 रुपये के बीच देखने को मिल जाती है. लेकिन इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग 85,000 रुपये हो सकती है।