आज बॉलीवुड पर राज करने वाले सलमान खान का एकर वक्त ऐसा भी रहा है जब फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसा नहीं था कि फिल्मों की कहानियां लिखने वाले पिता सलीम खान के दम पर सलमान को फिल्मों में काम और पहचान मिली। बल्कि उन्होंने ये मुकाम अपने दम पर हासिल किया है। अब जो कहानी बताने जा रहे हैं वो 34 साल पहले की है, जब सोशल मीडिया जैसी कोई चीज यहां मौजूद नहीं थी। तब एक्टर्स फिल्मी अखबरों, मैगजीन, टीवी और रेडियो को दिए इंटरव्यू के जरिए ही अपने फैन्स तक पहुंचते थे। ये किस्सा 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की सफलता के कुछ महीनों के बाद का है, जब एक्टर का हाथों से लिखा लेटर दुनिया के सामने आया था।
दरअसल इस फिल्म ने सलमान के करियर को वो ऊंचाई दिला दी, जहां तक कई साल में भी लोग पहुंच नहीं पाते। सूरज बड़जात्या की रोमांटिक-ड्रामा ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री के साथ सलमान खान दिखे थे और ये फिल्म उस दौर में सुपर-डुपर हिट हुई थी। इसी फिल्म से सलमान को लेकर फैन्स में जो दीवानगी शुरू हुई वो आगे आज तक बनती चल रही है। आज सोशल मीडिया पर सितारे बात-बात पर अपना वीडियोज़ और फोटो लेकर हाजिर हो जाते हैं लेकिन उस दौर में सलमान ने खत लिखकर अपने फैन्स से दिल की बातें कही थीं।
विनम्रता से कही गई बातें, हैंडराइटिंग पर लट्टू हुए फैन्स
बताया जा रहा है कि सलमान का ये लेटर उन्होंने खुद अपने हाथों से लिखा है। इस लेटर में जितनी विनम्रता से जितनी बातें कही गई हैं उतना ही उनकी हैंडराइटिंग की तारीफ भी हुई। कहा गया था कि ये लेटर ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज के ठीक 4 महीने बाद अप्रैल 1990 को एक्टर ने ये खत लिखा था ।
सलमान ने कहा- मेरे फैन्स होने के लिए आप सबको शु्क्रिया
अपनी फिल्म को जबरदस्त मिली सफलता से खुश होकर सलमान ने ये पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा, ‘यहां कुछ ऐसी बातें हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे बारे में जानें। सबसे पहले मुझे स्वीकार करने और मेरे फैन्स होने के लिए आप सबको शु्क्रिया। मुझे उम्मीद है कि जो भी मैं फिल्में करूंगा, उनमें आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। मैं फिल्मों को लेकर काफी चूज़ी हूं।’
‘
जब भी मेरी फिल्म आएगी, निश्चिंत रहें कि वो फिल्म अच्छी ही होगी’
उन्होंने आगे लिखा है, ‘मैं अच्छी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं और उनपर ही ध्यान दे रहा क्योंकि मैं जानता हूं कि अब मैं जो भी करूंगा उसकी तुलना मैंने प्यार किया से होगी। इसलिए जब भी आपको उनाउंसमेंट सुनने को मिले आप इस बात को लेकर निश्चिंत रहें कि वो फिल्म अच्छी ही होगी और मैं इसमें अपना 100% देने जा रहा हूं।’