Kareena kapoor: बॉलीवुड एक्टर सैफ(Saif Ali khan) और उनकी पत्नी करीना कपूर (Kareena kapoor) जब भी कैमरे के सामने एक साथ पाए जाते हैं तो सुर्खियां अपने आप ही बन जाती हैं। फैंस भी इस जोड़ी को खूब प्यार देते हैं और यहीं कारण भी है कि फैंस ने इस जोड़ी का नाम ‘सैफीना’ रख दिया है। यूं तो अक्सर यह दोनों कैमरे पर एक दूसरे की तारीफ करते और एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं लेकिन इस बार मामला जरा अलग है। दरअसल इस बार यह दोनों कुछ ऐसा करते नजर आए हैं जिसके कारण सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Kareena kapoor और सैफ ने किया किस
12 मई को करीना कपूर (Kareena kapoor) और सैफ को अपने घर के बाहर एक साथ देखा गया। इस दौरान दोनों ने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था जो काफी कूल लग रहा था। इस दौरान जब ये दोनों अपनी बिल्डिंग से बाहर निकले तो सीधे अपनी-अपनी कार की तरफ गए लेकिन कार में बैठने से पहले दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आए और लिप-लॉक करने का यह पल पैपराजी ने कैप्चर कर लिया। इसके बाद करीना ने सैफ को उनकी कार तक ड्रॉप किया और फिर वह भी अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं।
वायरल वीडियो पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं
करीना कपूर (Kareena kapoor) और सैफ अली खान के वीडियो के वायरल होने के बाद यह कपल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है हांलांकि कई यूजर इन्हें खूब ट्रॉल कर रहे हैं तो कई इनकी इस हरकत के कायल हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप अपने इस रिश्ते को ऐसे जिंदा रखते हैं, जैसे पहली बार मिले हों।’ एक ने कहा, ‘परफेक्ट कपल। एक ने लिखा, ‘क्यूट क्यूट क्यूट। लेकिन कुछ ऐसे यूजर भी थे जिन्हें यह हरकत कतई पंसद नहीं आई और वह इस के लिए दोनों पर भड़क गए हैं ऐसे ही एक यूजर ने लिखा ‘यह सब रूम के अंदर भी हो सकता था, भारत की संस्कृति को खराब कर रहे हो’। एक ने लिखा ‘ये लोग पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं’।
सैफ अली खान और करीना कपूर का वर्कफ्रंट
पांच साल तक लिव-इन में रहने के बाद 2012 में शादी करने वाले सैफ अली खान(Saif Ali khan) और करीना कपूर (Kareena kapoor) के दो बच्चे हैं तैमूर और जेह। शादी के बाद जहां कई कपल का करियर खत्म हो गया है तो वहीं सैफ और करीना वह कपल है जिनके पास काम की कमी नहीं है। करीना कपूर (Kareena kapoor) हाल में ही रिलीज हुई ‘क्रू’ में नजर आई थी और अब बहुत जल्द वह अपने फैंस को ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आने वाली हैं। वहीं अगर बात करें सैफ अली खान(Saif Ali khan) की तो वह हाल में ही आई ‘आदिपुरुष’ में रावण का किरदार निभाते नजर आए थे एवं अब वह तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ दिखाई देंगे।