छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी के रूप में राजेश पांडेय की नियुक्ति की गई है। इस आशय का पत्र जारी करते हुए जेपीयू के कुलसचिव डॉक्टर रंजीत कुमार ने सूचित किया है कि राजेश कुमार पाण्डेय, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) कोषांग को अपने कोषांग के वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ जय प्रकाश विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया जाता है।
वे जनसंपर्क से संबंधित कार्यों को भी निष्पादित करेंगे। आवश्यकतानुसार प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे और प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। विश्वविद्यालय स्नाताकोत्तर विभागाध्यक्ष, सभी प्राचार्य, विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यालय प्रभारी अपनी बैठकों-कार्यक्रमों की सूचना-प्रेस विज्ञप्ति राजेश कुमार पाण्डेय के मो.नं.-9709538660 पर वाहट्सएप के माध्यम से ससमय उपलब्ध कराएंगे।उक्त आशय का पत्र जेपीयू के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के आदेशानुसार कुल सचिव ने निर्गत किया है। श्री पांडेय के मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया से जुड़े उनके साथियों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।