IAS Success Story || आईएएस अधिकारी प्रियंका गोयल की, आइए जानते हैं उनका सफर। और उनकी कहानी बहुत प्रेरणादायक है. उनके पास बी.कॉम है। डिग्री।अपने सफर के दौरान प्रियंका को कई असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। प्रियंका लगातार मेहनत करती रहीं
IAS Success Story || कहते हैं अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो तो पूरी कायनात (universe) उसमें तुम्हें मिला देती है।आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी की कहानी बताएंगे, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में कई असफलताएं (unsuccess) देखीं, लेकिन उन्हें हर कीमत पर इस परीक्षा को पास करना था। दिल्ली की रहने वाली प्रियंका गोयल दिखने में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके बड़ी संख्या में फैन फॉलोअर्स (followers ) हैं। अगर उनके द्वारा पहले दिए गए प्रयास की बात करें तो वह चार बार प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं. लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा किया और दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास की. हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी प्रियंका गोयल (priyanka goel) की, आइए जानते हैं उनका सफर।
और उनकी कहानी बहुत प्रेरणादायक है. उनके पास बी.कॉम है। डिग्री।अपने सफर के दौरान प्रियंका को कई असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। प्रियंका लगातार मेहनत करती रहीं और उन्हें परीक्षा में सफलता भी मिलीl चार प्रयासों में यह स्पष्ट नहीं हो सका। प्रियंका गोयल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के केशव महाविद्यालय से पढ़ाई की। पांच प्रयासों में असफल होने के बाद, उन्होंने अपने छठे प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने परीक्षा में 369 अंक हासिल किये.नोट्स तैयार करने की अनुशंसा की जाती हैl
प्रियंका गोयल ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद यूपीएससी परीक्षा (upsc examination) की तैयारी शुरू कर दी।वह कड़ी मेहनत करते रहे. उन्होंने सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नतीजा ये हुआ कि उन्होंने यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास कर ली.वह उम्मीदवारों को अपने नोट्स स्वयं तैयार करने की सलाह देती हैं। प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव (active) रहती हैं.सोशल मीडिया पर उनके बड़ी संख्या में फैन फॉलोअर्स हैं।