यह पूरा मामला डबल चौकी के ग्राम गजनोद खेड़ा का है जहा अज्ञात चोर ने वहा स्थित राम मंदिर से भगवान के चांदी के मुकुट चोरी कर लिए थे।
चोर के मन भी में होती है दया की डोर ,यही बात के सामने आई है जहा 16 अक्टूबर को मंदिर से चोरी हुए चांदी के तीन मुकुट को अज्ञात चोर ने आज तीनों मुकुट को वापस मंदिर परिसर में रखकर चला गया