Aadhar Card Update 2024: आधार कार्ड में आया बड़ा अपडेट इन नियमों के साथ होगा बदलाव,भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार के नामांकन और अपडेट नियमों में बदलाव (Aadhaar Update Rules Change) किया है। आइये विस्तार से जानते हैं नए नियम और होने वाले बदलाव…
Aadhar Card Update 2024
आपको ज्ञात होगा ही की भारत में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार के नामांकन और अपडेट नियमों में बदलाव किया है। बदलाव हुए इस नए नियमों के तहत आधार कार्ड (Aadhar Card) में डेमोग्राफिक डाटा जैसे नाम, पता आदि अपडेट करना पहले से आसान हो जाएगा। यदि आप भी अब अपने आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते है तो इसके अपडेट करने के लिए दो तरीके हैं:
-ऑनलाइन: आधार वेबसाइट पर जाकर या UIDAI मोबाइल ऐप का उपयोग करके आप अपने आधार को नया बना सकते है ।
-ऑफलाइन: इसमें आप नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर भी अपडेट करवा सकते है ।
- यह भी पड़िए – DSLR की चटनी बना देंगा Realme का किलर smartphone, 5000mAh की बैटरी के साथ 67W का फ़ास्ट चार्जर
आपको बता दे की आधार कार्ड के पुराने नियमों के तहत केवल पते को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता था, लेकिन नए नियमों के तहत अब बहुत सी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट हो सकेंगी। इसमें नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और लिंग शामिल हैं। भविष्य में यह भी संभावना है कि मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन ही अपडेट किया जा सकेगा।
Aadhar Card Update 2024 – नए फॉर्म से बदला गया पूराना फॉर्म
नए आधार कार्ड के अपडेट के लिए जिन NRI के पास भारत से बाहर के पते का प्रमाण है, उनके लिए नामांकन और अपडेट के लिए Aadhaar Card Form 2 का उपयोग किया जाएगा। वही भारतीय पते वाले Aadhaar card NRI Form 3 का उपयोग कर सकते हैं, जिनकी उम्र 5 वर्ष और 18 वर्ष के बीच है। Adhar Card form 4 का यूज एनआरआई के बच्चे विदेशी पते के साथ कर सकते हैं। इसी तरह Adhar Card Form 5,6,7,8 और 9 तक फॉर्म अलग-अलग कैटेगरी के लिए जारी किया गया है।
Aadhar Card Update 2024 : क्या होगा इस नए नियम और अपडेट से?
आपको बता दे की जो नए नियमों के साथ में आधार कार्ड अपडेट हो रहे है इस आधार कार्ड धारकों को कई फायदे होंगे। पहले से आसान अपडेट के साथ, लोग अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह की गलत जानकारी को जल्दी और आसानी से ठीक कर सकेंगे। इससे उनके लिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाना आसान होगा।