Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले सभी को हैरान करते हुए टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके पद से हटा दिया। उनके स्थान पर गुजरात टाइटंस ने ट्रेड किए गए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि, मैनेजमेंट का यह दांव सही नहीं बैठे। हार्दिक की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन इस सीजन बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट से हार्दिक पांड्या को शिकायत की है।
सीनियर खिलाड़ियों ने लगाई हार्दिक की शिकायत
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने मैनेजमेंट से हार्दिक पांड्या की शिकायत की है। उनका कहना है कि ड्रेसिंग रूम में पर्याप्त चर्चा नहीं होती है, जिसके कारण टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रही है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक मैच के बाद कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी डिनर के दौरान मिले थे, जिसमें रोहित, बुमराह और सूर्या भी शामिल रहे। इस दौरान खिलाड़ियों ने टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व पर फोड़ा है।