Virender Sehwag: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला गया था। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि नीली जर्सी वाली टीम 2011 की तरह एक बार फिर घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की ट्रॉफी उठाएगी। टीम इंडिया के प्रदर्शन ने फैंस के इस सपने को और मजबूती दी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में लगातार 10 जीत हासिल कर शान से फाइनल में प्रवेश किया। मगर वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत की इस हार का जिम्मेदार विराट कोहली और केएल राहुल को ठहराया है। उन्होंने बिना नाम लिए दोनों खिलाड़ियों पर निशाना साधा।
Virender Sehwag ने दिया बड़ा बयान
45 साल के वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सीएनबीसी आवाज के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वर्ल्ड कप 2023 को याद करते हुए भारत की हार का विश्लेषण किया। उन्होंने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की। वीरू ने कहा,
“अगर पिछले फाइनल को मैं देखूं, जिसमें इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से हारी, तो 11 ओवर से लेकर 40 ओवर के बीच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने फीयरलेस क्रिकेट नहीं खेली। सिर्फ एक चौका लगाया। मैं अपना उदाहरण दे सकता हूं कि जब मैं टीम का हिस्सा था, 2007-08 से लेकर 2011 वर्ल्ड कप तक, तो हम लोग हर एक मैच को ऐसे देखते थे कि ये नॉकआउट मैच है, जैसे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल है। अगर हम हार गए, तो हम बाहर हो जाएंगे। यही वजह है कि तो 2007 से लेकर 2011 तक हमने लगातार बहुत सारे टूर्नामेंट जीते और इस तरह से वर्ल्ड कप की तैयारी की।”
“शायद वर्तमान टीम यह दोबारा कर सकती है कि हर मैच को नॉकआउट मैच समझकर खेले, हार गए तो बाहर हो जाएंगे, ऐसे में माइंडसेट बदल जाता है। मुझे लगता है कि यही माइंडसेट ड्रेसिंग रूम में चाहिए। जब आप नॉकआउट मैच में उतरो, तो फीयरलेस क्रिकेट खेलो, थोड़ी हिम्मत के साथ खेलो और थोड़ा रिस्क लेकर खेलो।”
ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। पावर प्ले में उन्होंने 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा का रहा, जिन्होंने 31 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। मगर रोहित के आउट होने के बाद मेजबानों की इनिंग बेहद धीमी हो गई।
विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। इसके चलते टीम इंडिया 50 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर केवल 240 रन लगा सकी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर शेष रहते चेस कर लिया।