नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाने में वेंकटेश अय्यर का अहम रोल रहा. वेंकटेश ने इस मुकाबले में 30 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का दर्ज हो गया है. वेंकटेश ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक ऐसा छक्का लगाया जो सीजन का सबसे लंबा सिक्स के रूप में दर्ज हो गया. इस मुकाबले में चौकों और छक्कों की खूब बरसात हुई. इस वेन्यू पर केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ लगातार छठी जीत दर्ज की. केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी का 9वां ओवर मयंक डागर (Mayank Dagar) लेकर आए. डागर के इस ओवर की चौथी गेंद को वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने मिडविकेट के ऊपर से स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. 106 मीटर लंबे छक्के को देखकर स्टेडियम में बैठे हर कोई सन्न रह गया. गेंदबाज भी सिर्फ गेंद को देखता भर रह गया. इससे पहले इस सीजन ईशान किशन के नाम सबसे लंबा सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड था. मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले ईशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा था.
The Boxing Day Test between Australia and India could make or break Team India. This is the reason.
India has won four of the fourteen Test matches played at the MCG, including back-to-back victories in 2018 and 2020. With two Tests left, the current Test series is locked…