नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाने में वेंकटेश अय्यर का अहम रोल रहा. वेंकटेश ने इस मुकाबले में 30 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का दर्ज हो गया है. वेंकटेश ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक ऐसा छक्का लगाया जो सीजन का सबसे लंबा सिक्स के रूप में दर्ज हो गया. इस मुकाबले में चौकों और छक्कों की खूब बरसात हुई. इस वेन्यू पर केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ लगातार छठी जीत दर्ज की. केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी का 9वां ओवर मयंक डागर (Mayank Dagar) लेकर आए. डागर के इस ओवर की चौथी गेंद को वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने मिडविकेट के ऊपर से स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. 106 मीटर लंबे छक्के को देखकर स्टेडियम में बैठे हर कोई सन्न रह गया. गेंदबाज भी सिर्फ गेंद को देखता भर रह गया. इससे पहले इस सीजन ईशान किशन के नाम सबसे लंबा सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड था. मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले ईशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा था.
#हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को आया नेशनल क्रिकेट अकादमी से बुलावा, अंडर-23 कैंप में हुआ चयन
Uttarakhand:Aryan Juyal: Cricket: NCA: Emerging Camp: उत्तराखंड हल्द्वानी निवासी और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल को नेशनल क्रिकेट अकादमी से बुलावा आया है। एनसीए द्वारा आयोजित एमर्जिंग…