Ayan Mukerji: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) कई सालों से अच्छे दोस्त हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अयान मुखर्जी को उनकी हिट मूवी ‘वेक अप सिड’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ के लिए जाना जाता है। रणवीर और आलिया की बेटी राहा अब एक साल की हो गई है, तो ऐसा लगता है कि अयान की चाचा होने की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। हाल ही में राहा कपूर (Raha Kapoor) को अपने चाचू अयान मुखर्जी के साथ घूमते नजर आईं। सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेटी का ये क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Ayan Mukerji संग घूमती नजर आई राहा कपूर
5 मई रविवार की सुबह निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) को अपने बेस्ट फ्रेंड रणबीर की बेटी राहा को गोद में लिए हुए देखा गया। अयान मुखर्जी मुंबई के बांद्रा इलाके में एक कैफे में नाश्ता लेने गए थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे क्यूट सी राहा उनसे चिपकी हुई है और अपने कर्ली हेयर से खेलती नजर आ रही है। वहीं राहा चिलचिलाती धूप और गर्मी में कैमरे की तरफ देख क्यूट एक्सप्रेशन देते दिखाई दी।
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के साथ जब राहा कैफे से बाहर नजर आई तो पैपराजी को देख नन्ही राहा काफी परेशान होती दिखीं। पैपराजी की मौजूदगी से परेशान राहा को देख चाचू अयान का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पैप्ज को स्टारकिड की फोटो लेने से मना किया। साथ ही अयान ने फोटोग्राफर्स की जमकर क्लास भी लगाई। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की लाडली और अयान मुखर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, राहा हमेशा चिढ़चिढ़ाई क्यों रहती है। वहीं दूसरे यूजर कहते हैं, ‘ये बिल्कुल राज साहब की कॉपी है।’