
T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम के चयनकर्ताओं 30 अप्रैल की शाम को अमेरिका एवं वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल में कई स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस बीच भारतीय टीम के दल में चयनित खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन कर रहा है,जिसको देखते हुए फैंस का यह मानना है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इस खिलाड़ी फार्म चिंता का विषय बना हुआ है।
T20 World Cup 2024 से पहले इस खिलाड़ी की फार्म बना चिंता का विषय
2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई भारतीय टीम के दल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल के मौजूदा फार्म को लेकर फैंस के बीच तेजी से बातचीत चल रही है।
दरअसल स्टार गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) शुरुआती चरण में अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन पिछले दो-तीन मैचों में वह खूब महंगे साबित हुए है। जिसके कारण उनकी खूब बातचीत की जा रही है। फैंस के यह भी कहना है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू होने से पहले इनका फार्म में लौटना टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत जरूरी है।
IPL 2024 में इस तरह रहा है प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन शानदार रहा है,जिसके चलते उन्हे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में भी जगह मिली है। हालांकि पिछले दो-तीन मुकाबलों में वह अपने नाम के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर सके है,जिसकी चर्चा खूब रही है। अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ओवर ऑल हम उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इस सीजन 11 मैचों में गेंदबाजी के दौरान कुल 14 विकेट अपने नाम किया है।
इस दौरान इनकी ईकानमी रेट 9.90 की रही है। वहीं इनकी गेंदबाजी औसत 29.71 का और इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट हासिल करना रहा है। कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की यूजी चहल टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया केक लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।