Wasim Akram: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद कोहली की कुछ पारियों की आलोचना हुई है। 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 51 रन ही बनाए थे, जिस पर कमेंटेटर्स ने टिप्पणी की।
हालांकि, विराट को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने कमेंटेटर्स को खरी-खोटी सुनी थी। कोहली की यह प्रतिकिया आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने भी तीखा बयान दिया। अब इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी अपनी राय रखी है।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि सुनील गावस्कर और विराट कोहली दोनों ही क्रिकेट जगत दो सम्मानित शख्स हैं। इसलिए उन्हें एक – दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा,
“विराट और गावस्कर दोनों महान खिलाड़ी हैं। सुनील गावस्कर को बतौर क्रिकेटर, इंसान और मैदान के बाहर मैं जानता हूं। वो सालों से कमेंट्री कर रहे हैं। वहीं, विराट कोहली एक टॉप खिलाड़ी हैं। उन्होंने काफी रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।