T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से से होने वाला है, जिसकी मेजबानी अमेरिका एवं वेस्टइंडीज करेगी। इस दौरान भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी शामिल है जो अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते है। भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में शामिल 2 धाकड़ खिलाड़ियों से फैंस को बड़ी उम्मीदें है। फैंस का यह मानना है की यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।
T20 World Cup 2024 में इन खिलाड़ियों की भूमिका होगी अहम
टीम इंडिया (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद कोई भी आईसीसी खिताब जीतने में असफल रही है। टीम हर बार नॉकआउट चरण में मुकाबले हारकर खिताब गवां देती है। पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां टीम ने फाइनल तक लगातार मुकाबले जीते उसके बाद फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर कुछ फैंस का यह कहना है की टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार टीम इंडिया को आईसीसी खिताब जिताने में सफल हो सकते है।
आईपीएल 2024 में कर रहे बेहतरीन प्रदर्शन
टीम इंडिया के दोनों दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। जहां विराट कोहली 11 मैचों में 542 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए है। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के बल्ले से 11 मैचों में 326 रन निकले है,हालांकि इनके बल्ले से पिछले 3-4 मैचों में अच्छी पारी नहीं निकली है। दोनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे।