Irfan Pathan : आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या बहुत ही साधारण प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। जो भारतीय टीम के दृष्टिकोण से सही नहीं है,2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं। आईपीएल 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों के लगातार फ्लॉप शो को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी टिप्पणी की है। जिसको लेकर फैंस के बीच खूब बातचीत हो रही है।
रोहित-हार्दिक के फार्म पर Irfan Pathan ने कही बड़ी बात
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 11 मई को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Mumbai Indians) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। रोहित शर्मा के बल्ले से पिछले 5-6 पारियों में रन नहीं निकले है। वहीं आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं है।
उनके खराब प्रदर्शन को देखने के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा की,,”हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का फार्म मुंबई और इंडियंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। आप आशा कर रहे है की वह जल्द ही फार्म में लौटे।”