T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए अमेरिका एवं वेस्टइंडीज जाएगी। इस दौरान इस मेगा ईवेंट से पहले ही भारतीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था बीसीसीआई टीम में एक बड़ा परिवर्तन करने जा रही है। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू होने के ठीक कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम में होने वाले इस बड़े परिवर्तन की खबर आने के बाद से भारतीय फैंस में इसकी चर्चा बहुत तेजी से हो रही है। आगे हम इस खबर के माध्यम से बताने वाले है की टीम इंडिया में आगे क्या परिवर्तन हो सकता है?
T20 World Cup 2024 से पहले होगा टीम इंडिया में बदलाव
2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने द्वारा रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यी टीम इंडिया की स्क्वाड की घोषणा 30 अप्रैल को ही कर दी गई थी। इस दौरान बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम के मौख्य कोच के पद के लिए विज्ञापन जारी करेगी। क्योंकि टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद ही पूरा हो जाएगा। हालांकि मेगा ईवेंट में भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी वही निभाते हुए नजर आएंगे।
इस प्रकार रहा टीम इंडिया में कार्यकाल
भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा मुख्य कोच में एवं पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद समाप्त हो जाएगा। हालांकि उनके पास दोबारा आवेदन करने के विकल्प मौजूद रहेगा। इन सबके बीच फैंस इनके कार्यकाल को लेकर भी बात कर रहे है,अगर हम इनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने 3 आईसीसी ईवेंट में दो बार फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया था लेकिन दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया के सामने फाइनल में हार मिली और टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) की नजरें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खिताब पर कब्जा जमाने पर होगी। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल का यह अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है,ऐसे में वह भी भारतीय टीम को इस मेगा ईवेंट में जीत दिलाने का पूरा प्रयास करना चाहेंगे। टीम इंडिया मेगा ईवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के विरुद्ध करेगी।