T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले माह अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कई सारे देश आपस में द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेल रहे हैं। मगर इसी बीच क्रिकेट जगत को एक बड़ा झटका है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) शुरू होने से महज कुछ दिन पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट से सन्यांस लेने का फैसला किया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये दिग्गज और इनके न खेलने से टीम पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यांस का ऐलान
हाल ही में ज़िम्बाब्वे की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने बांग्लादेश दौरे पर गई थी। इस श्रृंखला को बांग्लादेश से 4 – 1 अपने नाम किया। ज़िम्बाब्वे सीरीज के आखिरी मैच को जीतने में सफल रही। इस मुकाबले के बाद ज़िम्बाब्वे के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी सीन विलियमस (Sean Williams) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर दी है। सीन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का केवल पहला और आखिरी मैच खेला। गौरतलब है कि 37 साल के ऑल राउंडर खिलाड़ी ने अपने टेस्ट और वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
सीन विलियमस के नाम दर्ज है बड़ा रिकॉर्ड
सीन विलियमस (Sean Williams) के नाम टी20 इंटरनेशनल एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है और इस रिकॉर्ड मामले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और क्रिस गेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी उनसे काफी पीछे हैं। दरअसल, सीन सबसे अधिक समय तक टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनका टी20 करियर 17 साल और 166 दिनों तक चला। इस मामले में सबसे ऊपर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन। रोहित और विराट की बात करें, तो हिटमैन के टी20 इंटरनेशनल करियर का 17वां चल रहा है, जबकि किंग कोहली का यह 14वां साल है।