Team India : वेस्टइंडीज तथा संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के 15 सदस्यी दल का ऐलान कर दिया गया है, साथ ही 4 खिलाड़ियों को रिजर्व तौर पर टीम के स्क्वाड में जगह दी गई है। भारतीय टीम (Team India) मेगा ईवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक वॉर्मअप मैच खेल सकती है। इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने से पहले एक वॉर्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया, इस टीम से करेगी दो-दो हाथ
इस दिन Team India के खेलेगी वॉर्मअप मैच
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ग्रुप चरण के मुकाबले से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम एक वॉर्मअप मैच खेलेगी, इस तरह की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का वॉर्मअप मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ हो सकता है।
खबरों के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चुने गए खिलाड़ी दो बैच में अमेरिका के लिए रवाना होंगे। पहले बैच में वह खिलाड़ी अमेरिका जाएंगे, जिनकी टीम आईपीएल 2024 के फाइनल के पहले ही बाहर हो जाएगी। वहीं, भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के लोग भी उसी दिन रवाना होंगे, जबकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में पहुँचने वाली टीमों के खिलाड़ी फाइनल समाप्त होने के बाद अमेरिका जाएंगे।
ग्रुप चरण में इन टीमों से होगी भारत की भिड़ंत
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आईसीसी ने 20 देशों की 4 समूह में विभाजित किया है। इस दौरान भारतीय टीम (Team India) को ग्रुप-ए में रखा गया है। टीम इंडिया के साथ-साथ ग्रुप में-ए में पाकिस्तान,आयरलैंड मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा है,जिनसे टीम ग्रुप चरण के मैच खेलेगी। टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होना है,उसके बाद 9 जून को पाकिस्तान,12 जून को यूएसए तथा 15 जून को कनाडा की टीम से खेलेगी।
फैंस को टीम इंडिया से बड़ी उम्मीद
विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद से ही फैंस भारतीय टीम (Team India) से यह उम्मीद लगाए हुए है की रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खिताब अपने नाम करेगी। फैंस के साथ-साथ तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे है,फैंस का यह कहना है की टीम इंडिया के इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ कड़ी टक्कर मिल सकती है।