T20 World Cup 2024 : क्रिकेट फैंस जहां एक तरफ भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 का आनंद ले रहे है,वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज एवं संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने निकलकर आ रही है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकियों ने वेस्टइंडीज पर आतंकी हमला करने की धमकी दी है। उसके बाद से पूरे क्रिकेट जगत में इस बात की चर्चा हो रही है।
T20 World Cup 2024 के दौरान हो सकता है आतंकी हमला
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 2 जून से 29 जून के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारिय टीम समेत दुनियांभर की 20 टीमें भाग लेंगी। इस दौरान इस मेगा ईवेंट पर आतंकी हमले की धमकियों की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ आतंकियों ने कैरेबियाई द्वीपों को आतंकी हमले की धमकी दी है। जिसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) के सीईओ ने सुरक्षा इंतजाम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी टीमों को सुरक्षा व्यवस्था सही होने का आश्वासन दिया है।
इस दिन टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच
2 जून से शुरू हो रहे 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ-साथ अमेरिका भी करेगी। मेगा ईवेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अमेरिका में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अमेरिका में ही खेलेगी। टीम का सबसे बड़ा ग्रुप मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ खेला जाना है,जिसका इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के साथ-साथ दुनियाँभर के फैंस कर रहे है।