Rohit Sharma : 2 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 दुनियांभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। भारतीय फैंस इस बात की उम्मीद लगाए बैठे है की इस बार आईसीसी ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया जीत के इंतजार को समाप्त कर देगी। इन सबके बीच पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी बात कही है। आईसीसी से बातचीत के दौरान युवराज सिंह द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर दिए गए बयान की चर्चा सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तेजी से हो रही है।
युवराज सिंह ने Rohit Sharma को लेकर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया (team India) के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में आईसीसी से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसकी चर्चा फैंस के बीच बहुत तेजी से की जा रही है। युवराज सिंह ने बातचीत के दौरान मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खूब तारीफ की है। इस दौरान उन्होंने कहा की,,