Rohit Sharma : आईपीएल 2024 के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 खेलेगी। इस बीच फैंस के बीच यह चर्चा हो रही है की इस मेगा ईवेंट के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है। वहीं उसके बाद इस बात को लेकर भी फैंस खूब बातचीत कर रहे है की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद बतौर ओपनर भारतीय टीम में कौन सा खिलाड़ी जगह बना सकता है? इस पर फैंस अपनी-अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है।
टी20 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते है Rohit Sharma?
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है, इस बात के कयास लगाए जा रहे है। इस दौरान फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन सा सलामी बल्लेबाज उनकी जगह भारतीय टीम के लिए खेलता हुआ दिखाई दे सकता है।
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, ऐसे में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे तो उनकी जगह टीम इंडिया के चार युवा खिलाड़ी ले सकते है, फैंस इस तरह की संभावनाएं व्यक्त कर रहे है, आगे हम उन चारों युवा खिलाड़ियों के बारें में बात करने वाले है।