SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया, जिसे मेजबान हैदराबाद ने 10 विकेट के बड़े अंतर से अपने नाम किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165/4 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे एसआरएच के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने चौकों – छक्कों की बरसात करते हुए महज 9.4 ओवर में ही चेस कर डाला। यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रन चेज भी है। आइये आपको सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच गए इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।
SRH vs LSG: लखनऊ ने खड़ा किया छोटा का स्कोर
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर यह उनकी बेहद बड़ी भूल साबित हुई। पूरी टीम मिलकर 20 ओवर में महज 165 रन ही बना सकी। 16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर महज 112/4 था। वो तो गनीमत रही थी कि आखिर में आयुष बड़ोनी और निकोलस पूरन ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
आयुष ने 30 गेंदों पर 55 रन, जबकि पूरन ने 26 गेंदों पर 48 रन बनाए। वहीं, कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 29 रन बनाए। हैदराबाद की तरह से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस को भी एक सफलता मिली।
SRH vs LSG: अभिषेक और ट्रेविस की जोड़ी ने मचाया धमाल
लखनऊ की बल्लेबाजी देख लग रहा था कि यह पिच बैटिंग के लिए थोड़ी मुश्किल है। मगर जब हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा मैदान पर उतरे तो मैच का अलग ही रंग देखने को मिला। दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ के तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 9.4 ओवर में ही 167 रन बनकर मैच जीत लिया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रन चेज भी है।
ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 8 चौकों और इतने छक्कों की मदद से 89 रन, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली। इस जोड़ी से पावर प्ले में ही 107 रन जड़ दिए थे और वे आईपीएल इतिहास में पावर प्ले में 2 बार 100 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए