Wasim Akram : इस साल जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस दौरान भारतीय टीम के दल में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को न चुनकर टीम के चयनकर्ताओं ने धाकड़ खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया है। वहीं, वसीम अकरम (Wasim Akram) ने स्पोर्टसकीड़ा से बातचीत करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है।
Wasim Akram ने यशस्वी-गिल को लेकर कही बड़ी बात
2 जून से अमेरिका एवं वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) की चयन समिति द्वारा चुनी गई भारतीय टीम के स्क्वाड में बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जगह दी गई है। जबकि शुभमन गिल को रिजर्व में रखा गया है, जिसके बाद से दोनों खिलाड़ियों को लेकर खूब तुलना हो रही है। इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया है कि,
“देखिए जायसवाल एक बेहतरीन खिलाड़ी है,वह इंडियन टीम का फ्यूचर है। साथ ही वह दाएं हाथ-बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन देते है और वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। अगर गिल की बात करें तो उनका प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन उस तरह नहीं रहा है जिस तरह जायसवाल ने किया है लेकिन खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है। वह युवा खिलाड़ी फिर से कमबैक करेगा। “
IPL 2024 में इस तरह रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम के 15 सदस्यी स्क्वाड में चयनित नहीं किया गया है। टीम प्रबंधन ने उनकी जगह यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया है।जिन्होंने आईपीएल 2024 से पूर्व इंग्लैंड सीरीज में बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शुभमन गिल के चयन न होने पर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बड़ी बात कही है। अगर आईपीएल 2024 में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो शुभमन गिल ने 12 मैचों में 38.73 की औसत से 426 रन बनाए है। जबकि यशस्वी जायसवाल ने 11 मैचों में 32 की औसत से 320 रन बनाए है।