नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को एक बेहद ही धमाकेदार मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डि कॉक की फिफ्टी के बाद क्रुणाल पंड्या की तूफानी पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत की लेकिन डेब्यू कर रहे 21 साल के गेंदबाज ने लगातार विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. 5 विकेट खोकर टीम 20 ओवर में 178 रन तक ही पहुंच पाई. लखनऊ ने 21 रन से मैच अपने नाम किया.
The Boxing Day Test between Australia and India could make or break Team India. This is the reason.
India has won four of the fourteen Test matches played at the MCG, including back-to-back victories in 2018 and 2020. With two Tests left, the current Test series is locked…