Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) जोरों शोरों से जारी है। मगर यह संस्करण शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सभी को हैरान करते हुए एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने एमआई को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर गुजरात टाइटंस से ट्रेड किए गए हार्दिक पांड्या को फ्रेंचाइजी को नया कप्तान नियुक्त किया है।
टीम मैनेजमेंट का यह फैसला फैंस को कतई रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ी मुहीम चलाते हुए हिटमैन को मुंबई इंडियंस छोड़ने के लिए कहा। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि, अब एक बार फिर फैंस की यह मान तूल पकड़ रही है।
फैन ने की Rohit Sharma से खास अपील
दरअसल, रविवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मैच खेला गया। इस दौरान एक स्टैंड में बैठे एक फैन ने दिलचस्प पोस्टर पकड़ा हुआ था। पोस्टर में लिखा था, “रोहित 45 CSK में आ जाओ”। मतलब फैन हिटमैन से चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने की अपील कर रहा था।