Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने – सामने थी। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ के नजरिए से यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था। जिसमें आरसीबी की टीम ने मैच जीतकर अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब न के बराबर है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बैन होने की वजह से नहीं खेल रहे थे। जिसके कारण वह बहुत नाराज थे,जिसकी जानकारी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टॉस के समय दी थी।
बैन होने पर Rishabh Pant ने जताई नाराजगी
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बीसीसीआई द्वारा प्रतिबंधित किया गया था,इस सीजन 3 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने धीमी ओवर गति के साथ गेंदबाजी की थी। जिसके कारण आर्थिक दंड के साथ कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। यह मुकाबला प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बहुत महत्वपूर्ण था लेकिन अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आरसीबी को हराने में असफल रही।
मैच में मिली हार के बाद अब दिल्ली की टीम के प्लेऑफ में क्वालीफाई करना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। फैंस का यह मानना है की यदि इस मैच में ऋषभ पंत दिल्ली की अगुवाई कर रहे होते तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था। ऋषभ बैन होने पर नाराजगी व्यक्त की थी,जिसके बारे में टॉस के समय अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा था की,,
“ऋषभ पंत टीम होटल में काफी नाराज थे,उन्होंने अपील भी की,गेंदबाजों की गलती के लिए कप्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।”
ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर जाहिर की नाराजगी?
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक मैच के लिए प्रतिबंधित थे। उनकी अनुपस्थिति में आरसीबी के खिलाफ यह महत्वपूर्ण मैच दिल्ली की टीम हार गई,ऐसा माना जा रहा है की ऋषभ पंत अपने ऊपर लगे इस प्रतिबंधन से बेहद नाराज थे। जिसका जिक्र अक्षर पटेल ने टॉस के वक्त किया था,इस बीच ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था की,,”ब्रह्मांड में एकमात्र चीज़ जिस पर हमारी शक्ति है वह हमारे अपने विचार हैं” उसके बाद नीचे उन्होंने यह लिखा था की,”ज्यादा कुछ नही कह सकते” और दो इमोजी भी लगाई थी। ऋषभ पंत के इंस्टाग्राम के इस स्टोरी को देखने के बाद फैंस इसे एक मैच में बैन लिए जाने से जोड़ रहे है। फैंस का यह कहना है की ऋषभ पंत ने पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी व्यक्त की है।