![](https://tvnews18.com/wp-content/uploads/2024/04/42-1.webp)
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन 1 मई से पहले होना है। BCCI ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उप कप्तान घोषित कर दिया है। अब बाकी 13 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा होनी है।
चयनकर्ता जब टीम चुनने बैठेंगे तो उनके पास खिलाड़ियों की फॉर्म को परखने के लिए IPL में अब तक हुए मुकाबलों का सैंपल मौजूद होगा। चयनकर्ताओं को जिन सवालों पर सबसे ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत होगी वे हैं…
1. वर्ल्ड कप में हमारे ओपनर्स कौन होंगे
2. विराट कोहली को किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए
3. विकेटकीपर बैटर कौन होगा
4. ऑलराउंडर कौन होगा
5. चहल हमारे रिस्ट स्पिनर होंगे या कुलदीप
6. बुमराह के साथ पेस बॉलिंग पार्टनर कौन होगा?
चयनकर्ता इन सवालों के क्या जवाब ढूंढ कर लाते हैं इसका पता हमें टीम घोषित होने के बाद ही चलेगा। फिलहाल आप हमें बताएं कि आपकी नजर में सही जवाब क्या होने चाहिए? आपकी मदद के लिए हमने IPL में अब तक हुए मुकाबलों के आधार पर दावेदार खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस भी आगे दी है। आप चाहें तो एनालिसिस पढ़ने से पहले जवाब दे सकते हैं या इसके बाद भी।