PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया, जिसे बेंगलुरु ने 60 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस जीत के साथ आरसीबी की आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की उमीदें अभी जिन्दा हैं।
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 241/7 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान पंजाब किंग्स 17 ओवर में ही 181 रन बनाकर सिमट गई।
PBKS vs RCB: बेंगलुरु ने खड़ा किया विशाल स्कोर
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन शायद उनके गेंदबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स के रूप में पांचवें ओवर तक 43 रन के स्कोर पर उनके दो विकेट गिर गए थे।
मगर इसके बाद विराट कोहली ने पहले रजत पाटीदार और फिर कैमरून ग्रीन के साथ तूफानी साझेदारियों करते हुए अपनी टीम को 200 रन के पार पंहुचा दिया। विराट ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद 92 रन बनाए। उनके अलावा पाटीदार ने सिर्फ 23 गेंदों पर 55 रन और कैमरून ग्रीन ने 27 गेंदों पर 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, आखिर में दिनेश कार्तिक ने भी 18 (7) रन का योगदान दिया।
PBKS vs RCB: धराशायी हुआ पंजाब का बल्लेबाजी क्रम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली 242 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स को भी पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था। मगर इसके बाद जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौ और शशांक सिंह ने तूफानी पारियां खेलते हुए अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। मगर इनमें से कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। इसके अलावा टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
लाल जर्सी वाली टीम के लिए रिले रोसौ ने 27 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन, शशांक सिंह ने 19 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 37 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 16 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा केवल कप्तान सैम करन (22) डबल डिजिट का स्कोर छू पाए। इस करारी हार के साथ ही पंजाब किंग्स का आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने का सामना भी ध्वस्त हो गया है।