
Jasprit Bumrah : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बेटे की पहली झलक देखने को मिली। जिसके बाद से उनके बेटे अंगद बुमराह की चर्चा बहुत तेजी से हो रही है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन अपने बेटे के साथ मैच देखने आई थी और इस दौरान जब कैमरामैन ने जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन पर फोकस किया, उस तो उनके बेटे अंगद भी गोद में बैठे दिखाई दे रहे थे। बहरहाल, छोटे अगंद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Jasprit Bumrah के बेटे की पहली झलक आई सामने
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बेटे अंगद की पहली झलक आखिरकार फैंस के सामने आई। जब उनकी पत्नी बेटे अंगद के साथ आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला देखने पहुंची थी। इस दौरान कैमरे पर पहली बार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बेटे की झलक सामने आई।जिसे देखने के बाद कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद बिल्कुल बुमराह की तरह ही दिखाई देते है। तो कुछ का कहना है कि उनके बेटा ना पिता पर गया है ना अपना मां पर। फिलहाल, पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ उनके बेटे अंगद की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है।