
IRE vs PAK : 2 जून से अमेरिका एवं वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज हो जाएगा। जिसके लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी-अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस बीच मेगा ईवेंट से पहले अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकितान क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरे पर गई हुई है। इस दौरान शृंखला के पहले ही मैच में आयरलैंड के सामने पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। मेजबान आयरलैंड की टीम ने तीनों ही क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी।
IRE vs PAK : पाकिस्तान ने खड़ा किया था चुनौतीपूर्ण स्कोर
पाकिस्तान और आयरलैंड (IRE vs PAK) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की शृंखला के पहले मैच में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया। पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 57 रन और सैम अयूब ने 45 तथा इफ्तिखार अहमद ने 37 रन नाबाद की आतिशी पारी खेलकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन तक पहुँचा दिया। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग से सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।
आयरलैंड की टीम ने पाकिस्तान को रौंदा
पाकिस्तान और आयरलैंड (IRE vs PAK) की टीम ने पूर्व कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज एंडी बालबर्नी (Andrew Balbirnie) ने 55 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी टैक्टर ने 36 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को यह मैच जिताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयरलैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते,पाकिस्तान द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।