KL Rahul: आईपीएल 2024 के मैच नंबर 57 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (SRH vs LSG) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165/4 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे मेजबानों ने बिना विकेट गंवाएं महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस शर्मनाक हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका सरेआम कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को फटकार लगाते हुए नजर आए। इसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और क्रिकेट से जुड़े लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मगर अब इस मुद्दे पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच ने बड़ा बयान दिया है।
LSG के कोच ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स के सहायक कोच लांस क्लूसनर ने केएल राहुल (KL Rahul) और संजीव गोयनका से जुड़े मामले पर खुलकर बात की। उन्होंने इस पूरे मामले को अलग मोड़ देते हुए कहा कि वो केवल 2 क्रिकेट प्रेमियों के बीच बातचीत थी। क्लूसनर ने कहा,
“दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच इस तरह की बातचीत में कोई समस्या नहीं है। हमें ठोस बातचीत पसंद है। इसी से टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है। हमारे लिए यह केवल चाय के प्याले में आए तूफानी जीतना मायने रखता है।”
कोच ने किया KL Rahul का बचाव
52 साल लांस क्लूसनर ने केएल राहुल (KL Rahul) का बचाव करते हुए कहा कि उनका अपना खेलने का अलग स्टाइल है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम के ख़राब प्रदर्शन ने राहुल की बल्लेबाजी पर दबाव आया है। क्लूसनर ने कहा,
“राहुल की अपनी अनूठी शैली है, जिसने उसे बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है। यह आईपीएल उसके लिए कठिन रहा, क्योंकि हम लगातार विकेट गंवाते रहे, जिससे उसे खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल सका। राहुल का जो स्तर है, वह एक या दो शतक लगाना चाहता होगा जो हो नहीं सका। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो जल्द ही बड़ी पारी खेलेगा।”
ऐसा रहा है KL Rahul का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन की बात करें तो उनके बल्ले से रन तो काफी निकले हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें आलोचनओं का सामना करना पड़ा है। राहुल ने इस सीजन 12 मैचों में 38.33 की औसत और 136.09 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाडियों की लिस्ट में केएल राहुल का नाम शामिल है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सबसे कम है।