Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों की तरफ से 200 से अधिक रन बनाए गए, लेकिन आखिर में मेजबान दिल्ली को 20 रन से जीत मिली। यह उनकी इस सीजन छठी जीत है और इसके साथ ही उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जोरदार बूस्ट मिला है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी मैच जीतने के बाद काफी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने खिलाड़ियों को जमकर प्रशंसा की।
जीत के बाद क्या बोले Rishabh Pant?
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने गेंदबाजों के डेथ ओवरों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए। साथ ही उन्होंने कुलदीप यादव की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
“आखिरी ओवर में हमारे तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से यॉर्कर फेंके वह शानदार था। प्रत्येक मैच से बहुत कुछ सकारात्मक सीखने को मिलता है फिर चाहें हम जीतें या फिर हारें। हमेशा की तरह कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसे देखकर बहुत अच्छा लगा। यह बराबरी के करीब था और साथ ही हम सोच रहे थे कि अगर हम उन्हें 200 तक सीमित कर सकें तो यह उचित होगा और यही विचार प्रक्रिया थी।”
ऐसा रहा मैच का हाल
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 221/8 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनके लिए जेक फ्रेजर मैकगर्क ने सिर्फ 20 गेंदों पर 50 रन और अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 41 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए अपनी टीम को विशाल टोटल तक पहुंचाया।
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई। कप्तान संजू सैमसन ने कुछ देर संघर्ष करने का प्रयास किया और रियान पराग (27) एवं शुभम दुबे (25) के साथ अच्छी पार्टनरशिप की, लेकिन वे अपनी टीम को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। संजू 46 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए।