IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल ने नए खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। यह रंगा रंग लीग युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का शॉर्टकट बन चुका है। हालांकि, इनमें से कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं, जबकि अन्य गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ भूतकाल में आईपीएल और टीम इंडिया (Team India) में खेल चुके कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) में नहीं खेल रहे हैं। आइये आपको ऐसे ही अनलकी 4 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं –
केएस भरत –
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। खैर उनका ओवर ऑल आईपीएल करियर भी अधिक बड़ा नहीं है। उन्होंने आईपीएल में अब तक खेले कुल 10 मैचों में 28.43 की औसत और 122.09 के स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतकीय पारी निकली है।
ऋषि धवन –
टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके 34 साल के ऋषि धवन (Rishi Dhawan) IPL 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। लाल जर्सी वाली टीम ने आईपीएल आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 55 लाख रुपये में ख़रीदा था। ऋषि ने भारत के लिए खेले 3 एकदिवसीय मैचों में 1 विकेट लेने के साथ – साथ केवल 12 रन बनाए हैं। वहीं, 1 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने एक विकेट झटका है।