Sonali Bendre ; 90 दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सोनाली बेंद्रे ने अपनी सुंदरता और बेहतरीन अभिनय कौशल से लाखों दिलों पर आज भी राज करती है। उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर बहुत कम समय में ही एक बड़ी पहचान बना ली थी, आज भी उनके फैंस उनकी अदाकारी को याद करते है। बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) को क्रिकेट बहुत पसंद है और उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा क्रिकेटर के बारें में बताया है। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर या फिर एमएस धोनी का नाम न लेकर अन्य भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया है।
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है Sonali Bendre का फेवरेट
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने हाल ही अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारें में बताया है। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर या फिर टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी का नाम न लेकर मॉडर्न डे के दिग्गज क्रिकेटर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के फेवरेट खिलाड़ी है। विराट कोहली ने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई बड़े मौकों पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मैच जिताएं है।
बेहतरीन रहा है क्रिकेट करियर
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के फेवरेट क्रिकेटर भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) है,अगर हम उनके पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आँकड़े वास्तव में बहुत बेहतरीन रहे है। इन्होंने 113 टेस्ट मैचों की 191 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 8848 रन बनाएं है। वहीं 292 वनडे मैचों की 280 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 13848 रन निकले है,जबकि टी20 में 117 मैचों की 109 पारियों में 4037 रन बनाया हुआ है।