T20 World Cup 2024 : अगले महीने 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 क शुरू होने का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कर रहे है। ऐसे में सभी इस मेगा ईवेंट के लिए प्रबल दावेदार और विजेता टीम को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी व्यक्त कर रहे है। इस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
ये टीम जीतेगी T20 World Cup 2024 का खिताब
अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के विजेता टीम को लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट को अभी से अपनी संभावनाएं व्यक्त करने लगे है। इस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने भी ट्रॉफी विनर टीम को लेकर अपनी बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपनी संभावनाएं व्यक्त करते हुए कहा की,,
“मुझे इस बार यह लग रहा है की वेस्टइंडीज के पास एक अच्छी टीम है और इस बार वह खिताब अपने नाम कर सकती है। हम यह उम्मीद कर रहे है खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है।”
अंतिम बार इस साल जीती थी टी20 विश्व कप
इस बार 2 जून से खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी अमेरिका के साथ-साथ वेस्टइंडीज की टीम भी करेगी। जिसको देखते हुए यह कहा जा रहा है की वेस्टइंडीज की टीम घरेलू कंडीशन का फायदा उठा सकती है। आपको जनक्री के लिए बता दें वेस्टइंडीज ने दो टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर सकती है। टीम ने 2012 में श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट में पहले ये कारनामा किया था,उसके बाद 2016 में भारत में आयोजित हुए टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
ग्रुप स्टेज में इन टीमों से होगा मुकाबला
वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप स्टेज में ग्रुप सी में है,जहां पर न्यूज़ीलैंड,अफगानिस्तान,युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीमें है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है की वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 चरण के लिए असाई से क्वालिफ़ाई कर सकती है। वहीं यह अन्य बड़ी टीमों को टूर्नामेंट में बड़ी टक्कर दे सकती है।