MS Dhoni Batting Reaction: एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के ज़रिए आईपीएल 2024 में पहली बार बैटिंग करते दिखे और पहली ही दफा में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग कर फैंस का दिल जीत लिया. धोनी ने 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37* रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 231.25 का रहा. धोनी के बल्ले से चौके-छक्के निकलते देख फैंस के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिला. धोनी बैटिंग देख फैंस फूले नहीं समाए.
इस सीज़न पहली बार धोनी की बैटिंग देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बेहद ही दिलचस्प रिएक्शन दिए. प्रशंसकों ने जमकर माही की तारीफ की. कई फैंस को धोनी में पुराना लंबे बालों वाला माही नज़र आया. चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ मुकाबला ज़रूर हार गई, लेकिन धोनी की बैटिंग ने सभी का दिल जीत लिया. धोनी नंबर आठ पर बैटिंग के लिए उतरे थे