Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच हारने वाले टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। इस महत्पूर्ण मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 241/7 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेजबान पंजाब ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं।
इसी बीच मैदान पर एक दिलचस्प घटना देखने को मिले। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज रिले रोसौ की एक हरकत विराट कोहली (Virat Kohli) को पसंद नहीं आई और इसके बाद कोहली ने रोसौ को उन्ही की भाषा में करार जवाब दिया।
Virat Kohli ने किया हिसाब बराबर
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिले 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को जबरदस्त शुरुआत मिली है। उन्होंने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए। वहीं, 9वां ओवर आते-आते टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया। पंजाब की गतिशील पारी में धाकड़ बल्लेबाज रिले रोसौ (Rilee Rossouw) का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मगर इस अर्धशतक का सेलिब्रेशन उन्होंने जिस अंदाज में उन्होंने किया, वह विराट कोहली को रास नहीं आया और जब रोसौ आउट हुए थे कोहली ने भी उसी तरह से सलिब्रेशन करते हुए हिसाब बराबर किया।
रिले रोसौ ने किया बन्दुक वाला सेलिब्रेशन
34 साल के रिले रोसौ (Rilee Rossouw) ने अपनी फिफ्टी पूरी होने के बाद बंदूक वाला सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अपना एक घुटना जमीन पर रखा और बल्ले को बंदूक बना कर कंधे पर रखकर आसमान की तरह फायर करने की एक्टिंग की। इसके कुछ ही देर बार रिले 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट गए। इसके बाद विराट कोहली ने भी अपने हाथों से बंदूक बनाकर रिले रोसौ को चिढ़ाने की कोशिश की। आप भी यह इस वाकिए की तस्वीर नीचे देख सकते हैं।
Virat Kohli ने खेली तूफानी पारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 241 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.74 रहा।