KL Rahul: बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (SRH vs LSG) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का 57वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को लंबे समय तक याद रखा जाने वाला है। क्योंकि हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रन चेस करके दिखाया था। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165/4 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे मेजबानों ने बिना विकेट गंवाएं महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस करारी हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को सरेआम फटकार लगाते हुए नजर आए। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि राहुल आईपीएल 2024 के बाद एलएसजी का दामन छोड़ देंगे।
संजीव गोयनका ने लगाई KL Rahul को फटकार
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) काफी निराश नजर आ रहे थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका मुकाबले के बाद राहुल को जमकर बातें सुना रहे थे। दूसरी तरफ राहुल चुप चाप उनकी बातों को सुन रहे थे। यह वीडियो सामने आते ही आग की तरह पूरे इंटरनेट पर फ़ैल गया और फैंस केएल के साथ हुए इस बर्ताव से काफी निराश हैं। इतना ही नहीं कुछ प्रशंसकों ने राहुल (KL Rahul) को एलएसजी छोड़ने का भी सुझाव दिया है।
अगले साल होना है मेगा ऑक्शन
अगले साल यानि आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। यानि फ्रेंचाइजियां केवल 3 – 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि अन्य सभी को ऑक्शन में ख़रीदा जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि टीमों को केवल 1 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होगी। इसका मतलब साफ़ है कि अगले साल कई खिलाड़ियों का फेर बदल होने वाला है। ऐसे में केएल भी ऑक्शन के मैदान में उतर सकते हैं, जहां उन्हें मोटी रकम और एक ऐसे फ्रेंचाइजी मिल सकती है, जो उनका सम्मान करे।