Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर के अंदर बिना कोई विकेट खोए ही 165 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। मैच समाप्त होने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल और कोच जस्टिन लेंगर से गुस्से में बात करते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पोर्टसकीड़ा से बातचीत में आईपीएल में अपने बेस्ट टीम मालिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Gautam Gambhir ने इस टीम के मालिक को बताया बेस्ट
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2024 (IPL 2204) में कोलकाता नाइट राइडर के मेंटर की भूमिका निभा रहे है। इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज होकर कप्तान केएल राहुल और कोच जस्टिन लेंगर से गुस्से में बातचीत करते हुए दिखाई दिए। अब दो सालों तक लखनऊ के मेंटर की भूमिका निभा चुके गौतम गंभीर ने स्पोर्टसकीड़ा पर बातचीत करते हुए आईपीएल टीम के अपने बेस्ट मालिक को लेकर एल बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की,,
“मेरा रिश्ता शाहरुख खान के साथ सबसे अच्छा रहा है,अभी तक जीतने भी आईपीएल टीम के मालिकों के साथ काम किया। उनमे मेरे लिए सबसे बेस्ट मालिक वही है और इसकी बड़ी वजह उनका शांत नेचर है। उन्होंने आज तक मेरे क्रिकेटिंग मैटर में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है और यह बड़ी अच्छी चीज रही है,जिससे हम पूरी स्वतंत्रता से खेल सकते है।
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मेंटरशिप में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बनी है। टीम इंडिया 12 मैचों में से 9 मैच जीतकर 18 अंक के साथ आईपीएल 2024 में क्वालिफ़ाई किया है। टीम की नजरें अब बचे हुए दोनों मैच जीतकर टॉप-2 में बने रहने पर होगी।
आपको जानकारी के लिए बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2012 और 2014 में गौतम गंभी (Gautam Gambhir)र की अगुवाई में दो बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है। इस बार ऐसा माना जा रहा है टीम तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमा सकती है।