Irfan Pathan: आईपीएल 2024 अपने अंतिम चरण पर है, लेकिन रोमांच कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस सीजन के प्लेऑफ के लिए तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, चौथे स्थान के लिए 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा। मगर इस महत्वपूर्ण मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सीएसके को पिछले साल की घटना याद दिलाते हुए कड़ी चेतवानी दी है। साथ ही उन्होंने शनिवार को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की है।
Irfan Pathan ने दी CSK को चेतावनी
39 साल के इरफान पठान (Irfan Pathan) ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को खेल जाने वाले मुकाबले के बारे में अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
“देखिए आसान तो कुछ नहीं है, लेकिन आरसीबी के पास मोमेंटम है। सॉलिड मोमेंटम है। अगर वे उसी मोमेंटम के साथ खेले और क्वॉलिफाई हो गए, तो खतरे की घंटी बाकी सभी टीमों के लिए बज जाएगी। मोमेंटम वाली टीम से ज्यादा खतरनाक कोई भी टीम नहीं होती। वहीं, पर सीएसके का इतिहास रहा है, जो अहम मोमेंट होते हैं, उसे ये टीम जीतना जानती है।”
इरफान (Irfan Pathan) ने पिछले साल के वाकिए को याद करते हुए आगे कहा, “सीएसके के साथ मसले बहुत ज्यादा हैं। चोट के चलते परेशानी है, नया कप्तान है। महेंद्र सिंह धोनी जरूर फील्डिंग सेट करते नजर आते हैं, लेकिन जडेजा वाला सीन सभी को याद होगा कि जब उन्होंने कप्तानी की थी, तो क्या हुआ था। सीजन के आखिर में गड़बड़ी हुई थी। यहां पर भी होने के पूरे चांस हो सकते हैं।”
नाकआउट होगा मुकाबला
प्लेऑफ में प्रवेश पाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच करो या मरो का होगा। चेन्नई अगर यह मैच जीत जाती है, तो अंक तालिका में उनके खाते में 16 अंक हो जाएंगे और वे आसानी से प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेंगे। मगर आरसीबी के लिए यह थोड़ी टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। उनके सामने जीत के लिए कुछ शर्तें भी हैं। बेंगलुरु को यह मैच 18 रन के अंतर से जीतना होगा या फिर चेज करते हुए 19वें ओवर की पहली गेंद तक टारगेट हासिल करना होगा, जिससे वे रन रेट के मामले में आगे निकल सके।
बारिश का भी मंडरा रहा है खतरा
गौरतलब है कि बेंगलुरु में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 मई से 21 मई तक अगले पांच दिनों के लिए शहर में बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है। साथ ही 18 मई को भी रातभर बादल छाए रहने वाले हैं। आईपीएल के नियमों के मुकाबिक मटकग पूरा करने के लिए कम से कम प्रत्येक पारी में 5 ओवर होने अनिवार्य हैं। वहीं, यह 5 – 5 ओवर तक मुकाबला भी रात 10:56 तक शुरू किया जा सकता है। इसके बाद मैच रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों में एक – एक बांट दिया जाएगा। ऐसा होने पर सीएसके को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा।