Virat Kohli : आईपीएल 2024 के 62 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में भिड़ंत हुआ। इस मैच में आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से पराजित करके प्लेऑफ़ में पहुँचने की अपनी संभावनाओं को बनाए रखा है। इन सबसे के बीच मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आयें इस दौरान आरसीबी के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) मैच में उनसे नोंक-झोंक करते हुए नजर आयें। जिस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने इशान्त शर्मा के साथ की नोंक झोंक
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे है। 12 मई की रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में जब दिल्ली की ओर से इशान्त शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आयें।
उस दौरान विराट कोहली(Virat Kohli) स्टार गेंदबाज इशान्त शर्मा (Ishant Sharma) के साथ मजाकिया अंदाज में नोंक-झोंक कर रहे थे। जब इशान्त शर्मा ने कुछ देर बल्लेबाजी कर लिया उसके बाद विराट कोहली उनके पास गए उनसे कुछ कहा और फिर दोनों खिलाड़ी हँसते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले इशान्त शर्मा ने की थी शुरुआत
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेले गए मैच में जब पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान इशान्त शर्मा (Ishant Sharma) ने विराट कोहली को कुछ कहते हुए नजर आ रहे है। विराट ने इशान्त के ओवर में एक छक्का और एक चौका मारा लेकिन उसी ओवर में इशान्त ने विराट कोहली का विकेट ले लिए और आउट करने के बाद उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे थे लेकिन विराट कोहली ने उनसे टकराकर डगआउट की तरफ चल दिए। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।