IPL में sanju samson की कप्तानी sanju samson की शानदार कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल IPL में धमाल मचा रही है। उनकी टीम 7 में से 7 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। संजू का बल्ला भी बोल रहा है। राजस्थान रॉयल्स और sanju samson का रिश्ता बेहद पुराना है। जब RR पर 2 साल का बैन लगा था तब सैमसन दिल्ली कैपिटल्स में थे लेकिन बैन हटते ही उन्हें वापस पुरानी टीम में बुला लिया गया। राजस्थान रॉयल्स sanju samson को एक सीजन के लिए 14 करोड़ की सैलरी देती है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक सीजन के 12 करोड़ मिलते हैं। मैदान पर बल्ले से रन बरसाने वाले sanju samson ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह IPS अफसर बनना चाहते थे लेकिन पिता चाहते थे कि बेटा क्रिकेटर बने।
कॉन्स्टेबल पिता से मिलती थी इंस्पिरेशन
sanju samson के पिता सैमसन विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल थे. पिता को दिनरात मेहनत करते देख संजू आईपीएस अफसर बनना चाहते थे लेकिन बाद में क्रिकेट में करियर बनाया। sanju samson की दिलचस्पी धीरे-धीरे क्रिकेट की ओर बढ़ने लगी। पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी। दोनों मिलकर खूब मेहनत करते और आज सैमसन टॉप क्रिकेट में हैं। sanju samson का IPL डेब्यू साल 2013 में sanju samson का आईपीएल डेब्यू हुआ। 2014 में राजस्थान ने 4 करोड में उन्हें रिटेन किया था। तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल ही थी। इसके बाद से वह कभी पीछे नहीं मुड़ेsanju samson आईपीएल के सबसे अमीर कप्तानों में से एक हैं. उनको CSK के पूर्व कप्तान धोनी से भी ज्यादा सैलरी मिलती है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं उनके पास कितनी दौलत है और कमाई का सोर्स क्या है? sanju samson को पहली बार 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा था. उसके अगले साल वह 2013 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए थे. आज sanju samson को धोनी से भी ज्यादा सैलरी मिलती है. जहां चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान धोनी को आईपीएल में 12 करोड़ मिलते हैं, वहीं राजस्थान के कप्तान sanju samson को 14 करोड़ की सैलरी मिलती है. sanju samson आज 10 करोड़ डॉलर या 82 करोड़ रुपये से अधिक की नेटवर्थ होल्ड करते हैं. क्रिकेट टीम के साथ कॉन्ट्रेक्ट के तहत उनकी सालाना आय 1 करोड़ रुपये है. वहीं, 2022 में राजस्थान रॉयल ने उन्हें 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. क्रिकेट और आईपीएल के अलावा संजू विज्ञापन, हर मैच की फीस और डोमेस्टिक मैच से भी कमाई करते हैं. उन्होंने इन कामों से अच्छी खासी दौलत इकट्ठा कर ली यही.
एक वनडे इंटरनेशनल खेलने के लिए संजू को 6 लाख रुपये मिलते है. वहीं, हर टी-20 इंटरनेशनल के लिए 3 लाख रुपये दिये जाते हैं. sanju samson आज तक केवल आईपीएल से 90 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. बीसीसीआई ने 2023 के लिए जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है, उसमें sanju samson को ग्रेज-C में रखा है. इसके तहत सैमसन को सालाना बीसीसीआई की ओर से एक करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.