IPL 2024 : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से आवेश में बात करते हुए नजर आए। जिसके बाद तमाम खबरें सामने आने लगी की केएल राहुल टीम से बाहर हो सकते हैं। लेकिन अभी तक इस पर कोई अधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। वहीं, केएल राहुल के साथ बाकी टीमों के दो कप्तानों के नामों की भी चर्चा हो रही है, जो अगले साल फ्रेंचाइजियों का साथ छोड़ सकते हैं। चलिए तो इस रिपोर्ट के जरिये जानते हैं कि आखिर केएल राहुल के अलावा कौन है ये दो कप्तान….
IPL 2024 के बाद अपनी टीम का साथ छोड़ेंगे ये कप्तान?
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के पिछले 3 सीजन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे है लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम के मालिक के अनुचित व्यवहार के कारण वह अगले सीजन टीम का साथ छोड़ सकते है। इसके अतिरिक्त फैंस का यह कहना है की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी अगले सीजन अपनी कप्तानी छोड़ सकते है। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी में टीम ने बहुत बुरा प्रदर्शन किया है। फैंस द्वारा ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
IPL 2024 में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की हालत इस सीजन बहुत खराब रही है। यह दोनों कप्तान पिछले सीजन भी अपनी टीम को प्लेऑफ़ में नहीं पहुंचा सके थे। जबकि आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ़ के दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं आरसीबी के लिए भी क्वालिफ़ाई कर पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस सीजन के शुरुआती मैचों में पंजाब की टीम की अगुवाई की लेकिन चोटिल होने की वजह से उनकी जगह सैम करन ने टीम की कप्तानी की लेकिन उसके बाद भी टीम के प्रदर्शन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। फैंस का यह कहना है की टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद अपनी टीमों की कप्तानी छोड़ सकते है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी खबर सामने नहीं आई है।