प्लेऑफ़ में पहुँच चुकी और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर क़ाबिज़ राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार चार मैच हार गई है.
कल रात मुक़ाबले से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान को सात गेंद रहते पाँच विकेट से हरा दिया.
पंजाब के कप्तान सैम करन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर बनी रहेगी, इसकी संभावना कम होती जा रही हैं.
सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स की नज़र इस दूसरे स्थान पर है. वहीं पंजाब की जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें भी बनी हुई हैं.
इंग्लैंड के खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं
टी-20 विश्व कप और आईपीएल फ़ाइनल के बीच सिर्फ़ छह दिनों का फ़ासला है. इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल छोड़ वापस जा चुके हैं. इनमें जॉस बटलर भी शामिल हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम जॉस बटलर और पहले ही मुक़ाबले से बाहर हो चुकी पंजाब की टीम लियाम लिविंगस्टोन के बिना खेली. जॉनी बेयरस्टो और सैम करन भी इस सीज़न अपना अंतिम मैच खेले.
दो हफ़्ते पहले तक चैंपियन की तरह खेल रही राजस्थान रॉयल्स को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा.
इस मैच के पहले संजू सैमसन की टीम जीत की हैट-ट्रिक लगा चुकी थी और कल रात लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.
जॉस बटलर के नहीं रहने से टीम की परेशानियाँ बढ़ सकती हैं.
ख़राब रही राजस्थान की शुरुआत
मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया. मेज़बान टीम थी राजस्थान रॉयल्स.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया. पावरप्ले में ये उनका 73वां विकेट था.
पंजाब के गेंदबाज़ों ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी की. राजस्थान के बल्लेबाज़ पहले छह ओवर में एक विकेट गँवा कर 38 रन बना पाए. इस सीज़न राजस्थान का पावरप्ले में दूसरा न्यूनतम स्कोर रहा.
संजू सैमसन ने पहली बार बनाए 500 रन
वर्ल्ड कप टीम में शामिल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस सीज़न 500 रन पूरे किए.
आईपीएल में पहली बार संजू इस मुक़ाम तक पहुँचे.
मगर सातवें ओवर में नेथन एलिस ने कप्तान संजू सैमसन को 18 रन पर आउट कर दिया.
जॉस बटलर की जगह खेल रहे टॉम कोह्लर कैडमोर भी 18 रन ही बना पाए. आठवें ओवर में स्कोर हो गया तीन विकेट पर 42 रन.
पाँचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने राहुल चाहर के एक ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर रन गति बढ़ाने की कोशिश की.
अश्विन 19 गेंदों पर 28 उपयोगी रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए. ध्रुव जुरेल खाता भी नहीं खोल पाए.
वहीं, हर्षल पटेल डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनकर उभरे हैं. इस सीज़न सिर्फ़ तीन गेंदबाज़ों ने डेथ ओवर में 90 से ज़्यादा गेंदें डाली हैं. इसमें पटेल का औसत 14 के क़रीब रहा है.
रियान पराग का कारनामा
दूसरे छोर पर डटे रियान पराग ने 34 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेल स्कोर को थोड़ा सम्माजनक स्कोर बनाया.
पराग इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं.
उन्होंने 13 मैच में 531 रन बनाए हैं. पराग पाँच सौ रन बनाने वाले पाँचवें अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए.
इस लिस्ट में शामिल हैं- शॉन मार्श, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और अब रियान पराग.
आख़िरी चार ओवर में 31 रन बन पाए. राजस्थान का स्कोर रहा नौ विकेट पर 144 रन. हर्षल पटेल, दीपक चाहर और सैम करन ने दो-दो विकेट लिए.
पंजाब की शुरुआत भी ख़राब
लक्ष्य छोटा था. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह को आउट कर राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की.
फिर आवेश खान ने राली रुसोव और शशांक सिंह को तीन गेंदों के अंदर आउट कर पंजाब को बैकफ़ुट पर धकेल दिया. राजस्थान के पावरप्ले में एक विकेट पर 38 रन बने तो पंजाब के तीन विकेट पर 39 रन थे.
युज़वेंद्र चहल ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर स्कोर कर दिया चार विकेट पर 48 रन. राजस्थान के स्पिनरों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की.