इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले क्रुणाल पंड्या ने शनिवार को जबरदस्त पारी खेली. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम मुश्किल में घिर गई थी. नाबाद 43 रन की पारी खेल उन्होंने टीम के स्कोर को 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन तक पहुंचाया. ओपनर क्विंटन डि कॉक ने अर्धशतक जमाया जबकि कप्तान ने 42 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हार के साथ करने के बाद दूसरे मैच में अच्छी वापसी की. इस मुकाबले में टीम एक बड़े बदलाव के साथ उतरी और कप्तानी केएल राहुल की जगह पर निकोलस पूरन के हाथों में दी गई. पंजाब के खिलाफ केएल इम्पैक्ट प्लेयर को रूप में मैच खेलने उतरे. पारी की शुरुआत करते हुए वह महज 19 रन का योगदान ही दे पाए और आउट होकर वापस लौट गए.